पीलीभीत में बुधवार की रात स्कूल में चोरी करने घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद खंभे से बांधकर आरोपी को पिटाई लगा दी। सूचना मिलने के बाद सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सुनगढी क्षेत्र के गांव संडा गौटिया में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में नकब लगाकर स्कूल से एक सिलिंडर व भगौना चोरी कर लिया था। आहट होने पर ग्रामीण जाग गए। जिसके बाद मौके से उत्तराखंड के लालकुंआ के मोहल्ला नगीना कॉलोनी निवासी नन्हें को मौके पर पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई लगाई। उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना सुनगढ़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने युवक को छुड़वाया। इसके बाद पूछताछ में युवक ने अपने साथ आए अन्य दो अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी।
उसने बताया कि थाना न्यूरिया के गांव मोहनपुर निवासी सुनील व थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के झब्बर उसके साथ आए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया।
तीन बार पहले भी विद्यालय में हो चुकी है चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में इससे पूर्व में भी कई बार चोरियां की जा चुकी है। जिसमें विद्यालय राशन समेत अन्य खाने पीने का सामान आदि चोरी कर लिया गया। बुधवार रात चोरों ने फिर से इस स्कूल को निशाना बनाया। हालांकि ग्रामीणों के जागने पर घटना होनी से बच गई।
कार से चोरी करने पहुंचे थे चोर
ग्रामीणों ने बताया कि चोर एक कार से आए थे। चोरों ने कार को गांव से काफी दूरी पर खड़ा कर दिया। इसके बाद स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे। चोरों ने विद्यालय की आगे पीछे से कई जगह की दीवार को काट दिया था। इसके साथ ही विद्यालय के कमरे के ताले भी तोड़ दिए थे।
बीएसए ने एसपी को भेजा पत्र
बीएसए अमित कुमार सिंह ने एसपी अतुल कुमार पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि मौजूदा समय में क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग की है।