आँवला – बरेली जिले की आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम गौंटिया राजपुर कलाँ के बेटे गजेंद्र सिंह यादव ने कानून में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है । उन्हें यह डिग्री क्रिमिनल लॉ में प्राप्त हुई है । उन्होंने वर्ष 2017 से 2021 तक अपना शोध कार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय , प्रयागराज से डॉ. हरिबंश सिंह के दिशानिर्देशन में पूर्ण किया है ।अपने शोध कार्य के दौरान उन्होंने व्यवहारात्मक पद्धति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य में हुए फर्जी एनकाउंटर और कस्टोडियल डेथ पर विशेष कार्य किया है । इसी विषय पर वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उनकी पी.आई.एल पर सुनवाई भी चल रही है। इससे पूर्व वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही वर्ष 2016 में एल.एल.एम , वर्ष 2014 में बी.एच. यू. वाराणसी से एल.एल.बी तथा वर्ष 2011 में बरेली कॉलेज बरेली से बीएससी की डिग्री प्राप्त चुके हैं । गजेंद्र की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बरेली के ही जयनारायण इंटर कॉलेज से सम्पन्न हुई है । वर्तमान में वह इलाहाबाद हाई कोर्ट में अधिवक्ता भी हैं । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपनी दादी स्व.रामा देवी तथा दादा स्व.रामबहादुर सिंह को समर्पित किया । इसके अलावा अपने छोटे दादा श्री मथुरा सिंह के उत्साहवर्द्धन और प्रेरणा तथा अपनी माता श्रीमती प्रेमवती यादव तथा पिता श्री कृपाल सिंह यादव के आशीर्वाद और धैर्य का परिणाम बताया । उनके पिता श्री कृपाल सिंह यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में एस. आई . के पद पर कार्यरत हैं । गजेंद्र ने आगे कहा कि उनकी सफलता में उनके छोटे भाइयों ई.सत्येंद्र यादव तथा नरेंद्र यादव के साथ और सहयोग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा