बरेली: थानाक्षेत्र विशारतगंज के अखा गांव के बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने थाना बिशारतगंज मे शिकायतीपत्र देकर बताया था कि हमारे गांव के नाई बाल्मीकि समाज के बाल नहीं काटते हैं और जब हम बाल कटवाने उनके पास जाते हैं तो वह हमसे छुआछूत मानते हुये कहते हैं कि अगर हम आपके लोगों के बाल काटेगें तो उच्च वर्ग के लोग ऐतराज करते हैं इसलिये हम आप लोगों के बाल नहीं काट सकते बाल्मीकि समाज ने कार्यवाही की मांग की थी बाल्मीकि समाज की शिकायत को प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज ने गंभीरता से लेते हुये नाईयों को ऐसा कृत्य दुबारा न करने की हिदायत दी है।
“भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष बिकास अम्बेडकर ने बताया जाति पाति भेदभाव रखने बालों ऐसी मानसिकता रखने बालों की मै कड़ी निन्दा करता हूँ मै जल्द ही पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा ।