नर्सिंग छात्रा की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। छात्रा ने मरने से पहले अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी। उसके एक घंटे बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।
आगरा के खंदारी स्थित शास्त्री नगर में नर्सिंग की छात्रा सेजल ने आत्महत्या की थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, यह सवाल बना हुआ है। पुलिस ने परिजन से पूछताछ की। मगर, वो कोई कारण नहीं बता सके। यही पता चला कि छात्रा तनाव में थी। घटना से पहले उसने कई वीडियो देखे थे, जिससे आत्मघाती कदम उठा सके।
गांव जुडैला, बेवर, मैनपुरी की रहने वाली 22 वर्षीय सेजल ने नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था। इन दिनों वह हाईवे स्थित एक हाॅस्पिटल से इंटर्नशिप कर रही थी। वह शास्त्री नगर में किराए के मकान में साथी छात्रा कोमल के साथ रहती थी।
सेजल के पिता की 11 साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह पैथोलॉजी चलाते थे। बुधवार को सेजल ने परीक्षा नहीं दी थी। शाम को ड्यूटी पर नहीं गई। फोन नहीं उठाने पर छोटी बहन ईवा ने मकान मालिक को फोन किया था। वह कमरे में फंदे से लटकी मिली थी।
थाना हरीपर्वत प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की है। वह घटना से पहले यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी। मोबाइल के रिकॉर्ड में यह जानकारी मिली है। इससे आशंका है कि वह तनाव में थी। इसके पीछे क्या वजह थी? परिजन भी नहीं बता सके हैं
रिपोटर – अर्पित यादव