बरेली–:-मामला बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला सूफी टोला का है यहां के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध अखलाक को उसके ही पुत्र सरफराज ने अपने तीन चार अन्य साथियों की मदद से बंधक बनाकर अपने पिता अखलाक को जान से मारने की नियत से हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और उनकी बुरी तरीके से सरिया और फावड़े से पिटाई की गई उनकी चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने सीढ़ी लगाकर जब उनके पास पहुंचे तो सभी लोग उनकी हालत को देखकर दंग रह गए उनके दोनो हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए मिले अखलाक को बंधन से मुक्त कराने के बाद उनको जब पानी पिलाना चाहा तो उन्होंने पानी पीने से मना कर दिया और कहा इसमें जहर मिला हुआ है ये लोग मेरी हत्या करना चाहते हैं उनसे जब ये पूछा गया की कौन हत्या करना चाहता है तो उन्होंने अपने लड़के और उसके साथियों पर आरोप लगाया लेकिन थाना वारादरी पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए शांति भंग की आशंका में दो लोगों का चालान करके खाना पूरी कर दी और वारादारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह किया एस पी सिटी रविंद्र कुमार ने अपने बयान में कहा है की वृद्ध अखलाक ने अपने नवनिर्मित मकान में खुद को बंद कर रखा है जबकि अखलाक के बेटे सरफराज का कहना है की उनकी मानसिक स्तिथि ठीक नही है इलाज के लिए उनके हाथ पैर बांधे थे
मैं अपने चैनल के माध्यम से श्रीमान एसपी सिटी महोदय से पूछना चाहता हूं किया कोई भी मानसिक व्यक्ति जिसके हाथ पैर बंधे हो बो अपने आप को कैसे बंद कर सकता है जो खुद बंद होगा बो किसी को आवाज क्यों देगा जबकि मोहल्ले के लोगों को अखलाक ने चीख चीख कर आवाज दी यदि दरवाजा खुला होता तो मोहल्ले के लोग सीढी लगाकर क्यों घुसे सीधे दरवाजे से भी जा सकते थे क्योंकि अखलाक का पुत्र सरफराज अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहता था और उनको तरह तरह की यातनाएं देने के बाद बाहर से ताला लगाकर चला जाता था सरफराज का कहना है की उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है इसलिए वो अपने आप को कमरे में बंद कर लेते थे मैं वरिष्ठ अधिकारियों से पूछना चाहता हूं जिसके हाथ और पैर दोनो बंधे हो बो अपने आपको कैसे बंद कर सकता है यदि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है तो उनका इलाज कराया जाता मोहल्ले के लोगों ने अखलाक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो उनको पूरे दिन परिवार से कोई देखने नही गया कमरे की हालत को देखकर हर इंसान यही कहेगा की अखलाक को बहुत बुरी तरीके से प्रताड़ित किया गया है स्वय अखलाक ने खुद कहा है की मेरा लड़का और रिश्तेदार संपत्ति की वजह से मेरी हत्या करना चाहते है और मोहल्ले बालो से अल्लाह का वास्ता देकर हाथ पैर खुलवाना चाह रहे है और अपने परिचित जकी भाई को बार बार आवाज देकर कह रहे हैं मुझे अपने घर ले चलो मोहल्ले के लोगों ने बताया की सरफराज के साथ तीन चार और लोग भी थे जो सभी लोग अखलाक के उपर चढ़े हुए थे और बुरी तरीके से पिटाई कर रहे थे 70 वर्षीय अखलाक ने अपनी जान की परवाह करते हुए बार बार पुलिस को बुलाने और डी एम साहब को बुलाने की अपील मोहल्ले बालो से की अखलाक ने मोहल्ले के लोगों के सामने कहा मैं मकान इन लोगों को दे दूंगा इस तरह प्रतीत होता है की उक्त पुत्र सरफराज मकान अपने नाम मे कराने की वजह से प्रताड़ित कर रहा है और अखलाक शायद मकान अपने दामाद के नाम कर चुका है
इसलिए सरफराज अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहता है जैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची उक्त सभी अपराधी पुलिस के डर की वजह से भाग गय मेरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और डीजीपी उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली, पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, और पुलिस अधीक्षक सिटी बरेली से प्रार्थना है की मामले को संज्ञान में ले कर कानूनी कार्यवाही करे और 70 वर्षीय वृद्ध अखलाक की मदद करे यदि उक्त लोगों पर कार्यवाही नही हुई तो किसी भी समय अखलाक की हत्या हो सकती है मै अपने चैनल के माध्यम से मोहल्ले के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं की आपने एक मजबूर लाचार वृद्ध की जो मदद की है हमारा चैनल आपका आभारी है आपने किसी वृद्ध को नई जिंदगी दी है