मैनपुरी में दिनदहाड़े मकान से चोरी कर भागे बदमाश

कुसमरा के पाल नगर में बृहस्पतिवार की दोपहर चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात अंजाम दिया। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोर गन्ने के खेत में छिप गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी तलाश करने के बाद भी चोरों का पता नहीं चला।

किशनी थाने की कुसमरा चौकी क्षेत्र के पाल नगर निवासी सुधा देवी बृहस्पतिवार की दोपहर गांव में ही एक गमी में शामिल होने गईं थीं। उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हए चोरों ने दिनदहाडे़ उनके मकान के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बीच ग्रामीणों ने चोरों को घर से निकलता देखा, तो पीछा किया। आहट पाकर चोर भाग कर गांव स्थित गन्ने के खेत में छिप गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी करने के साथ ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काफी देर तक गन्ने के खेत में चोरों की तलाश किया, लेकिन चोरों का कही पता नहीं चला।

उधर सुधा ने बताया कि चोर अलमारी में रखी सोने की तीन अंगूठी, जंजीर, झाले और चांदी की पायल चोरी कर ले गए। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।