एप पर लोगों को जोड़ने के लिए भाजपा का बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है।कई पाठशाला भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने को आयोजित हो चुकी है।खुद जिला प्रभारी शिव महेश दुबे पार्टी नेताओं को भी इस संबध में गंभीरता से काम करने के निर्देश दे चुके है।फर्रुखाबाद में सोमवार से नमो एप पर लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे विकास राजपूत प्रथम स्थान पर चल रहे है।विकास राजपूत ने जिले के बड़े बीजेपी नेताओं, जन प्रतिधियों को पीछे छोड़ दिया है।आम जनता में विकास राजपूत को लेकर विश्वास दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा भी अब दिखने लगा है।जहां सभी संसाधन होने के बाबजूद सांसद मुकेश राजपूत सिर्फ 320 सदस्यों को ही जोड़ सके है।वही अन्य नेताओं का तो लिस्ट में अता पता ही नहीं है।वही विकास राजपूत के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ते नजर आ रहे है। गौर तलब है की विकास राजपूत गैस सिलेंडर के दाम कम करने को सीएम योगी को पत्र भी लिख चुके है।भाजपा नेता विकास राजपूत ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। पीएम मोदी उनके आदर्श है।नमो एप पर उन्हें प्रथम स्थान पर पहुंचाने बाली जिले की जनता है।वह फर्रुखाबाद की जनता के लिए अंतिम सांस तक समर्पित रहेंगे।