.
जौनपुर। बदलापुर तहसील के हरिदास पट्टी गांव में तैनात हल्का लेखपाल सनन्दन भट्ट ने उक्त गांव निवासी ओम नारायण तिवारी पुत्र राम शिरोमणि तिवारी से प्रधानमंत्री आवास के लिए रिपोर्ट लगाने हेतु ₹8000 की रिश्वत लिया। इस के संदर्भ में वायरल वीडियो में लेखपाल यह कहते हुए देखा जा सकता है कि ₹8000 तो मेरा रेट ही है किसी से पूछ लो। 3000 दे दिए हो 5000 और दे देना तुम्हारा आवास बन जाएगा।
जिस प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पारदर्शिता का दंभ भरते नहीं थकतीं, उसी प्रधानमंत्री आवास को बनाने हेतु रिपोर्ट देने के लिए लेखपाल द्वारा खुलेआम रिश्वत लिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। उसकी शिकायत करने वाले पीड़ित को लेखपाल ने जिंदगी फंसा देने की धमकी भी दिया है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा से पीड़ित ने सभी साक्ष्य सहित लिखित शिकायत भी दे दिया देखना है कि लेखपाल की हनक भारी पड़ती है या जिलाधिकारी की कार्यवाही।