आंवला/बरेली-:– ।दस फरवरी को दिल्ली में रिकूं शर्मा की हत्या किए जाने से हिन्दू संगठनों में बेहद आक्रोश है।आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देने के लिए तहसील मुख्यालय पहुंचे,लेकिन उपजिलाधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण आंवला कोतवाल मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा था।उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता रिकूं शर्मा भी अन्य रामभक्तों के साथ निधि संग्रह अभियान में प्रतिदिन जा रहा था।मोहल्ले के ही एक समुदाय के युवकों द्वारा उसे धमकाया जा रहा था।जिसकी शिकायत कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।दस फरवरी को रिकूं शर्मा निधि संग्रह करके घर आया था उसी समय समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रिकूं और उसके परिजनों पर हमला कर दिया गया।चाकू से हमला कर रिकूं को मौत के घाट उतार दिया गया।अस्पताल ले जाते समय भी उसके परिजनों को धमकाया गया।दिल्ली में पिछले कुछ समय से हिन्दू युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है और उनकी दर्दनाक हत्या की जा रही हैं।दिल्ली सहित अन्य राज्यों में हिन्दू युवकों और अन्य लोगों की हत्या की जा रही है।रिकूं शर्मा के हत्यारों को फांसी दी जाए,और अन्य हमलावरों पर रासुका लगाई जाए।इस दौरान आशीष हिन्दू,शक्ति सिंह,उषा सतीजा, शिवम सक्सेना, आर्यन सक्सेना अभय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।