पत्रकार स्व विक्रम जोशी के हत्यारों को जल्द दी जाये फांसी: जिलाध्यक्ष ऐप्जा

क्राइम रिपोर्टर बीके यादव। पीलीभीत 9457679893

गाजियाबाद में हुयी पत्रकार स्व विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर व इस जघन्य हत्याकाण्ड के विरोध में आज पीलीभीत में ऑल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसियेशन (ऐप्जा) के जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित व वरिष्ठ पत्रकार साकेत सक्सेना के नेतृत्व में अन्य पत्रकार साथियों के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को सम्बोधित मांगपत्र/ज्ञापन पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जय प्रकाश के माध्यम से दिया गया है।

पत्रकारों के द्वारा दिये गये इस ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक पत्रकार स्व विक्रम जोशी की हत्या का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये एवं मृतक पत्रकार स्व विक्रम जोशी के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाये। मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर घोषित धनराशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर न्यूनतम 50 लाख किया जाये , जिससे पत्रकार के परिवार का भरण पोषण हो सके।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार साकेत सक्सेना, जिलाध्यक्ष ऐप्जा विकास दीक्षित, मुकेश कुमार, अदनान खाँ, बिलाल मियां व शैलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।