बरेली-सावन का पवित्र माह बना परिवार को अपवित्र माह,गंगा ले डूबी बेटा

बरेली–:–नंद किशोर मौर्य

दरअसल बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनेटा का रहनेवाला युवक रिषभ सिंह आज सुबह में अपने दोस्तों के साथ सावन माह का तीसरा सोमवार होने के कारण गोरा लोकनाथ पुर में रामगंगा नदी में नहाने के लिए गया था ।
जहां पर अपने दोस्तों के साथ नहा रहे रिषभ नदी में पानी अधिक होने के कारण डूब गया ।जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर रिषभ का कुछ भी पता नही चला तो उसके दोस्तों ने रिषभ के परिवार वालो को सूचना दी कि ऋषभ नदी में डूब गया जिसका कोई पता नही चल रहा ।रिषभ के परिजनों को मामले की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुच गए ।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक के नदी में डूबने की सूचना प्रशासन को दी ।
मगर प्रशासन की ओर से काफी देरी बाद अधिकारी मौके पर पहुचे ।
जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया ।
घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने नदी में पानी अधिक होने के कारण जिले के अधिकारियों से बाहर से गोताघोर बुलाये जाने की मांग की ।
घटनास्थल पर युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
आशंका जताई जा रही है कि नदी मे पानी का बहाव तेज़ होने के कारण युवक बहकर आगे निकल गया हो ।
फिलहाल खबर भेजे जाने तक नदी में डूबे युवक की तलाश जारी थी