बरेली-प्रेम विवाह करने पर युवती के परिवार बाले बने जान के दुश्मन

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली
बरेली में प्रेम विवाह बाद में उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ना एक आम बात हो गयी है।
बरेली जिले में कितने ही अंतरजातीय प्रेम विवाह हुए हैं बाद में उन्हें सिवाय परिजनों के प्रताड़ना के कुछ हासिल नही हुआ है।
आज भी एक प्रेमी युगल की प्रेम कहानी की कहानी बता रहा हैं।
मामला फतेहगंज पश्चिमी के माली मौहल्ले की चाँदनी का है जिसने अपने माता पिता के परेशान करने और अपने से द गुनी उम्र के युवक के साथ 1 लाख में मुस्लिम रिवाज से विवाह कर दिया था,बाद में उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया बाद में उसका प्रेम बिक्की नाम के युवक से हो गया,प्रेम के उपरांत उन्होंने आर्य समाज के रिवाज से विवाह कर लिया था,जिसके बाद उसके पिता,माँ मौसी और अन्य परिजन उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और उनकी 4 साल की पुत्री गुलनाज उनके कब्जे में है
परिजनों से प्रताड़ित युवती ने एसएसपी से अपनी व अपने की पति की सुरक्षा की आस लगाई है