पीलीभीत में धान केंद्रों पर राइस मिलर्स की मिलीभगत से बढ़ रहा सरकारी खरीद का आंकड़ा

पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन (भानू) की पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में हुई। पंचायत के बाद धान खरीद को लेकर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को पांच सूत्री ज्ञापन दिया गया।

पंचायत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि सरकारी धान क्रय केंद्र मालिकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी की मिलीभगत से तुलवाने के नाम पर 200 प्रति क्विंटल की वसूली की जा रही है। इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अशोक राठौड़ ने कहा कि आरएफसी के अलावा अन्य एजेंसियों के धान केंद्र नाम मात्र के खुले हैं। खरीद नहीं हो रही है। वहां पर धान मिल मालिकों की मिलीभगत से अभिलेखों में फर्जी चढ़ाकर सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की केंद्र इंचार्ज धान तौल के नाम पर गरीब किसान लूटे जा रहे हैं। कमजोर वर्ग के किसानों को केंद्र से लौटाया जा रहा है। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ शासन-प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। पंचायत के बाद समस्याओं को लेकर डिप्टी आरएमओ को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान प्रहलाद प्रसाद भॊजपाल, जागन लाल वर्मा, शीशपाल सिंह, नंदीलाल,राम बहादुर गंगवार, बेनीराम मौर्य, प्यारेलाल, रामेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।