बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शब-ए-बारात का त्यौहार।

आँवला – शब-ए-बारात के अवसर पर गुलडिया अरिल ,नवाबपुरा ,खुर्द में लोगों ने खुदा की इबादत की वहीं रात्रि में कब्रिस्तानों में जाकर अपने जन्नतनशी पुरखों की कब्रों पर मोमबत्ती व फूल डालकर फतिहा पढ़ा तथा इबादत के दौरान अपनी गलतियों की माफी मांगी। गुलडिया अरिल के मौलवी तौकीर आलम कादरी ने बताया इस रात को अल्लाह ताला अनगिनत लोगों को जहन्नुम से निजात अता करते हैं। लोग कब्रिस्तान भी जाते हैं और अपने पूर्वजों के लिए दुआ करते हैं और फातिहा पढ़ते हैं। शुक्रवार की पूरी रात जाग कर लोगों ने मस्जिद में इबादत की और अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी | शब-ए- बारात को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उल्लास देखने को मिला । क्षेत्र में मस्जिदों को सजाया गया था । शब-ए- बारात की रात मुस्लिम समुदाय के लोग अपने गुनाहों से छुटकारा पाने के लिए पूरी रात कुरान पढ़ गुनाहों की माफी मांगी। जन्नतनशी लोगों के लिए रात को कब्रिस्तान पहुंचकर उनके मगफिरत ( मोक्ष ) के लिए फातीहा पढ़ा तथा अपने परिवार में सलामती बनाए रखने की दुआ की। शब-ए-बारात बड़ी बरकत वाली रात है। माफी मांगने पर उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। तमाम रात कब्रिस्तानों में लोगो की भीड़ रही तथा लोग इबादत में लगे रहे। इस मौके पर प्रशसन भी सतर्क रहा |

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा