बरेली-:-तहसील आंवला में उप जिलाधिकारी आंवला पारुल तरार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ । संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव टांडा निवासी ममता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है मैं बहुत गरीब महिला हूं मुझे आवास दिलवाया जाए। वहीं गांव गैनी के निवासी सुशील कुमार ने बताया कि फूलगोभी का नकली बीज देने की शिकायत की है कि पक्का कटरा के एक व्यापारी की दुकान से फूलगोभी का बीज अक्टूबर माह में लिया था तथा पौध जमने के बाद खेत में पौध लगाई ।परंतु फल नहीं आया, जब दुकानदार से कहा तो उन्होंने पैकेट मंगवाया और खेत देखने जाने की बात कही। उसने कहा कि मेरे खेत में बीज व लागत करीब ₹20000 आई है जो मेरा नुकसान हुआ है और मेरे साथ धोखाधड़ी की है पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। और कस्बे की छोटी बाजार पक्का कटरा निवासी रीना राजपूत और डालचंद ने बताया कि ओबीसी/ पीएनबी बैंक शाखा के मैनेजर ने जालसाजी की है हमें गुमराह करके रीना राजपूत के बैंक खाते से ₹80000 निकाल कर दूसरे खाते में जमा न करके और बिना बताए जालसाजी कर लाइफ इंश्योरेंस में जमा कर दिए। क्षेत्र के गांव देवकोला निवासी महावीर ने बताया कि ग्राम सचिव को खर्चा पानी के रुपए ना देने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आए आवास को वापस कर दिया गया। ब्लाक रामनगर के गांव गूलड़गांव निवासी विमला देवी ने बताया कि करीब 6 महीने से रसोईया का मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आरती वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत मझगंवा के मजरा मिलक बहादुरगंज में कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें शामिल किया जाए। इस दौरान कुल 37 शिकायतें आई और दो का निस्तारण हो सका। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी पारुल तरार, तहसीलदार शर्मनानंद, क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा आदि मौजूद रहे।