(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 जनबरी 2025 आज कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा कलेक्ट्रेट फर्रुखाबाद के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये ISO 2009:2015 प्रमाणपत्र जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह को प्रदान किया गया।
ISO प्रमाणपत्र के लिये जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह के निर्देश पर गुरुग्राम की संस्था Sanvi management Consulting को बतौर सलाहकार परियोजना का कार्य सौपा गया, संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस,इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये, कलक्ट्रेट में पूछताछ काउन्टर स्थापित किया गया, फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया, ई ऑफिस प्रणाली लागू की गई, कार्यालयों के लेआउट में सुधार किया गया, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालयों की सूची कक्ष संख्या प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा किया गया, कार्यक्रम में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, अपर उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज, नाजिर कलक्ट्रेट व कलक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।