जनपद कासगंज में पिछले दिनों आईं बाढ़ से कई गांव तरसी खंडारी नगला नवाबगंज नगरिया बरी बगवास नगला डामर पीतमनगर हड़ोरा निविया मिहौला इंदाझासनपुर कादरगंज ककदरगंज खाम के कई दर्जनों गांव में पानी भर गया था गंगा के रौद्र रूप और तेज बहाव के कारण कई जाने चली गई पशुओं का चारा भी गायब हो गया किसान एक तरह से बर्बाद हो गया किसान की फसल तबाह हो गई किसान सब कुछ बर्दास्त कर रहा है जब आज गंगा का जल घटने से कई गांव कटान में है जिनमे मुख्य रूप से जहां पर ज्यादा कटान की ज्यादा खराब है कल यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने बरौना पहुंचकर जायजा लिया यहां पानी का जलस्तर घटने से कटान जारी हो गया है जिसमें कई घरों में दीवार हैं गिर गई हैं और कुछ घरों में दीवारें गिरने के कगार पर है यहां पर सिंचाई विभाग ब्लाक के कर्मचारी मनरेगा के मजदूरआदि मौके पर रहकर काम करा रहे है जिन घरों की दीवारें गिरी है वहां पर उनके घर खाली करा दिए गए है यहां पर पहुंचे जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए के काम को युद्ध स्तर पर करा जाए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना होने पाए यहां सिंचाई विभाग तो कई दिनों से काम कर ही रहा हैआज मनरेगा के मजदूर भी लगा दिए और कटान को रोकने का कार्य किया जा रहा है