बेसिक शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य तथा विधायकों, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत हवन पूजन आरती के साथ मेला मार्गशीर्ष का हुआ भव्य शुभारंभ।कासगंज: सोरों सूकर क्षेत्र की पावन धरा धाम पर पौराणिक एवं प्राचीन मेला मार्गशीर्ष का विधिवत हवन पूजन व आरती के साथ फीता काटकर भव्य शुभारंभ देर सायं मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार संदीप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी व जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ शुभारंभ के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों, एसडीएम कासगंज, ईओ सोरों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मेला मार्गशीर्ष को एकरूपता और भव्यता प्रदान करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। मेला ग्राउण्ड, हरि की पौड़ी, धर्मशाला, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया है। मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने, वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, चेंजिंग स्थल, पेयजल, अग्निशमन व्यवस्थाओं के साथ ही दुकानों, स्टालों, झूलों, पण्डाल आदि को व्यवस्थित ढंग से लगवाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये मेला ग्राउण्ड में पुलिस चौकी बनाई गई है। एसडीएम कासगंज कोे मेला मजिस्टेªट बनाया गया है। मेले में विभिन्न स्टालों के साथ ही मंच पर दिन और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन, भजन सन्ध्या सहित अनेकों कार्यक्रम कराए जिलाधिकारी, जिला जज व अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा, जनपद न्यायाधीश सैयद माउज बिन आसिम, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे एवं अपर जिला जज अभय प्रताप सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थायें ठीक मिलीं। बन्दियों से बातचीत कर कारागार में खानपान और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। बीमार बन्दियों के उपचार, बैरकों में साफ सफाई, मानक के अनुसार भोजन, रसोई आदि को चैक किया गया। अन्य जेलों से आये बन्दियांे द्वारा जनपद कासगंज में विचाराधीन प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता की मांग की गई। बन्दियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये नियमित योगा/मेडीटेशन की जानकारी दी गई कि मानसिक विकृतियों को दूर करने के लिये योगा की महत्वता तथा बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु बताया गया। जिला कारागार में समस्त व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गईं।