लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को नसीहत देने वाले सियासी सूरमा अपने मतदान केंद्रों पर इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए। इन मतदान केंद्रों पर सेकेंड डिवीजन ही नेताओं को मिल सकी। अपने ही मतदान केंद्रों पर धुरंधर मतदाताओं को अपनी बात नहीं समझा सके।
सपा और भाजपा के प्रमुख नेता मुख्यालय पर ही रहते हैं। शहर के मतदान केंद्रों पर ही वह हर चुनाव में अपने वोट डालते हैं। चुनाव के दौरान जिले भर में घूमकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जुटे रहे नेताओं की उनके मतदान केंद्रों ने पोल खोल दी है। विधायक भोगांव रामनरेश अग्रिहोत्री, सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के मतदान केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज पर 8529 मतदाताओं में से 3863 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान प्रतिशत 45.29 रहा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी के मतदान केंद्र कच्चा आढ़ती जूनियर हाईस्कूल पर 2424 मतदाताओं में से 1125 ने ही मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 46.41 ही रहा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर के मतदान केंद्र क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पर 3295 मतदाताओं में से 1956 ने ही मतदान किया। यहां मतदान का प्रतिशत 59.36 रहा। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष उत्तम गुप्ता के मतदान केंद्र चित्रगुप्त महाविद्यालय नवीन भवन पर 3765 मतदाताओं में से 1809 मतदाताओंं ने ही मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 48.04 ही रहा।
भोंगाँव में ग्रामीणों ने मारी बाजी , औऱन्ध ,नगला वन,जगतपुर,छतुरी वरी, सिमरई आदि में 75 से ऊपर मतदान हुआ।
सबसे ज्यादा नेता, लेकिन खराब रही स्थिति
अवधनगर में सबसे ज्यादा नेता रहते हैं। भाजपा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, चेयरमैन संगीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख किशनी राहुल राठौर, नगर पालिका सभासद राजीव मिश्रा पप्पे, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता का यही मतदान केंद्र है। यहां के मतदाता कंपोजिट विद्यालय अवधनगर में मतदान करते हैं। यहां का मतदान प्रतिशत 51.55 ही रहा है। अवधनगर में 5545 में से 2859 मतदाताओं ने ही मतदान किया है।
ब्लॉक प्रमुख जागीर ने मारी बाजी
ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेश चौहान के खुद के मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला खरपरी का मतदान प्रतिशत 89.95 प्रतिशत रहा है। इस मतदान केंद्र पर 1752 मतदाताओं में से 1576 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र राठौर के पैतृक गांव सहादतपुर के मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला का मतदान प्रतिशत 60.23 रहा है। इस मतदान केंद्र पर 762 मतदाताओं में से 459 मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया है।
सबकी नजर और प्रतिशत भी सही
शहर के मुस्लिम बाहुल्य मतदान केंद्र शाह महमूदिया बड़ी खानकाह पर हर चुनाव में सबकी नजर रहती है। इस बार इस मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं ने उत्साहित होकर मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 55.84 तक पहुंचाया। इस मतदान केंद्र पर 4502 मतदाताओं में से 2514 मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट किया।
पूर्व विधायक भी पिछड़ गए
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के करीबी पूर्व सदर विधायक राजू यादव के मतदान केंद्र क्रिश्चियन केजी प्राइमरी स्कूल का मतदान प्रतिशत 49.18 ही रहा है। पचौरी कंपाउंड में रहने वाले पूर्व विधायक इसी मतदान केंद्र पर हर चुनाव में अपना वोट डालते हैं। क्रिश्चियन केजी प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र पर 4648 मतदाताओं में से 2286 मतदाताओं ने ही अपने वोट डाले हैं।