जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखने के नहीं दिखे इंतजाम। रात भर शहीद का शव सोल्जर बोर्ड के अंदर एंबुलेंस में रखा रहा। शहीद के शव के अपमान को लेकर परिजनों ने एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव पर लागए गंभीर आरोप।मीडिया के द्वारा सवाल करने पर एडीएम ने जबरन बंद करवाए कैमरे। मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की लापरवाही से करवाया अवगत। विपक्षी नेताओं ने जिले की नौकरशाही को लेकर सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाए।
इटावा में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान सूरज यादव के शव को नसीब नहीं हुआ फ्रीजर !
