पीलीभीत रेलवे परिसर में खड़ी ट्रेनों के कोच से तांबे का तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रेलवे की खड़े कोचों से लगातार तांबे का तार चोरी होने की घटनाएं सामने आ रहीं थी। आरपीएफ ने इससे पूर्व छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बृहस्पतिवार को खटीमा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोच से तांबे का तार चोरी किया गया। मामले की जानकारी लगने पर आरपीएफ ने आरोपी की तलाश शुरू की।

सूचना के आधार पर जिला ऊधमसिंह नगर के थाना खटीमा के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले आशीष उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी थाना खटीमा के कबाड़ी मार्केट की गौटिया निवासी अरमान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। जबकि साथी की तलाश के टीम के लिए लगा दी है।