पीलीभीत में नहीं थम रहा बाघों का आतंक, पंडरी गांव में युवक को मारा डाला, ग्रामीणों में दहशत

पीलीभीत जिले में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को न्यूरिया क्षेत्र के पंडरी गांव में पहुंचे बाघ ने 19 वर्षीय युवक पंकज पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला। घटना की जानकारी के बाद भीड़ एकत्र हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि बाघ कई दिनों से गांव के आसपास चहलकदमी करते देखा जा रहा था। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। युवक का शव घटना स्थल पर ही पड़ा है। जानकारी के बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

29 जनवरी को एक मजदूर को मारा था
29 जनवरी को माला जंगल में काम करने गए गंगाराम का अधखाया शव दूसरे दिन गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। बाघ ने उसकी कमर के नीचे का भाग पूरी तरह खा लिया था। पैर की एक हड्डी भी खेत में पड़ी मिली। बता दें कि वनकर्मी के बुलाने पर गंगाराम जंगल में सफाई करने गए थे।