मैनपुरी की बहु चर्चित अखिलेश यादव की विधान सभा करहल में चोरों का आतंक देखने को मिला। जहां चोरों ने एक ही रात में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस की गश्त सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। अज्ञात चोरों ने घर की दीबाल पर चढ़ घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी सेफ (अलमारी) का ताला तोड़ हजारों रुपए की नगदी व लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार किए हैं।
गृह स्वामियों ने सुबह अलमारी का टूटा लॉक व सामान बिखरा देख गृहस्वामियों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की मदद से तीनों स्थानों की बारदातो का निरीक्षण कर घटना का सफल वर्कआउट करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही घटना का जल्द खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया।
एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी
मामला करहल थाना क्षेत्र के कस्बा करहल से जुड़ा हुआ है। जहां पर चोरों ने एक ही रात में तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला काजी निवासी सैफई रिम्स कर्मचारी मुहम्मद रानू खान के यहां से 10-15 हजार की नगदी तथा लगभग 6 तोला सोने के आभूषण चोरों ने चोरी कर लिए। दूसरी चोरी की घटना में कस्बे के गढ़िया चौराहा निबासी रमेश चंद्र पुत्र राम सिंह के यहां से 80 हजार रुपए की नगदी व लगभग 6 तोले सोने के आभूषण चोर चोरी करके ले गए।
तीसरी चोरी की बारदात से गृह स्वामी का बड़ा नुकसान
चोरों द्वारा तीसरी घटना कस्बे के इटावा मैनपुरी बाईपास स्थित नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज के निकट निवासी रघुबीर सिंह के यहां कारित की। जिसमें चोरों ने 36 हजार रुपए की नगदी, तीन हार, दो जंजीर आठ चूड़ी 14 अंगूठी, झुमकी झाले, चांदी के सिक्के सहित लगभग कुल 28-30 लाख की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर ग्रह स्वामी को लाखों रुपए की चपत लगा दी। कस्बे में एक साथ हुई 3 घरों की चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप मचा है। वहीं एक साथ घटी घटनाओं से लोग कस्बे में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एसपी बोले जल्द होगा घटनाओ का खुलासा
मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया करहल कस्बे के घरों में तीन चोरियां होने की सूचना मिली थी। जिसमें एक बस्ती में फैजान का घर है। बाईपास पर रघुवीर और रमेश चंद्र के मकान है। तीनों ही चोरी की घटनाओं पर पुलिस पहुंची थी। लग रहा है कि तीनों घरों में एक ही तरह से चोरी हुई है। जिसमें हमारी डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिटीम को जांच के लिए भेजा गया था। घटना के लिए स्वांट और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा।
REPORT: YOGESH KUMAR
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ