मैनपुरी में आवारा कुत्तों का आतंक, एक गांव में पांच को तो दूसरे में दो लोगों को नोचा, दहशत में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह एक गांव चीत्कार मच गई। यहां एक आवारा कुत्ते ने एक के बाद एक पांच लोगों पर हमला करके नोचा। वहीं एक अन्य गांव बबीना में भी एक दूसरे आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। इससे दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना बिछवां थाना क्षेत्र के सिमरई गांव की है। गांव निवासी सुघर सिंह की पत्नी पुष्पा देवी शनिवार की सुबह पांच बजे अपने घर पर सो रही थीं कि अचानक उनके ऊपर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। इससे पहले वह कुछ समझपाती कुत्ते ने उनका मुंह नोंच लिया इससे वे चीखने लगीं।

उनके नजदीक की लेटीं आशा देवी जागीं तो कुत्ते ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया उनका मुंह भी कुत्ते ने नोच लिया। अचानक घर में चीत्कार मची तो पड़ाेसी बृजेश कुमार और सुनील कुमार मौके की तरफ दौड़े। उन्होंने बचाव का प्रयास किया तो कुत्ते ने उन पर भी बुरी तरह से हमला बोल दिया।

ग्रामीणों ने जब लाठी डंडे से कुत्ते पर हमला बोला तो वह भागा। रास्ते में 11 वर्षीय जावेद को भागते समय नोंच लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह से कुत्ते को गांव से बाहर भगाया। परिजन ने पांचो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरी घटना बिछवां थाना क्षेत्र के ही गांव बबीना की है। यहां ग्रामीण देशराज और मुलायम सिंह सुबह टहलने जा रहे थे कि अचानक एक कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से उन्हें बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।