बरेली-बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियों ने रखी 20 हजार प्रति माह वेतन की मांग

बरेली/यूपी बरेली कॉलेज बरेली की अस्थाई कर्मचारियों ने आज दिया प्रचार को ज्ञापन मास्टर रोड कर्मचारियों को हटाने की की मांगा कर्मचारी 3 तारीख को आम सभा खर्च ऐसे कर सकती जी महाविद्यालय में ताला बंदी बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगों के लिए करीबी सप्ताह से लगातार कार बहिष्कार पर हैं अध्यक्ष जितेंद्र साकी नेतृत्व में लगातार आंदोलन जारी है बरेली कॉलेज केसा हे कर्मचारियों की मांग की न्यूनतम वेतन ₹20000 महीना किया जाए बरेली का राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाए रिसीवर बैठाने वेतन वृद्धि के साथ अपनी अन्य मांगो के लिए कर्मचारी पहले भी लगातार एक वर्ष से लंच टाइम आंदोलन कर रहे हैं अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया अब बरेली कॉलेज में 2 तारीख तक अवकाश है शीतकालीन अवकाश के बाद 3 तारीख से हम कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे और तीन को आम सभा करके 4 तारीख से महाविद्यालय में ताला बंदी कर सकते हैं जितेंद्र मिश्रा यह भी कहा है कि हम कर्मचारी नहीं चाहती हैं कि आने वाली इंप्रुवमेंट परीक्षा में कोई बाधा पड़े लेकिन यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरी है मारे सामने की महाविद्यालय में हम ताला बंदी करें अन्यथा हमारी तो यही मान है कल से जल्द भारी आवाज को सुन आ जाए और समस्याओं का समाधान किया जाए कर्मचारी नेता हरीश मोरिया ने कहा दिमाग नहीं मानी गई तो ताला बंदी करना हमारी मजबूरी होगी आज धरने का संचालन हरे राम बाल्मीक ने किया धरने पर तेजपाल जयप्रकाश पाठक जय वीर गंगवार नानक चंद श्री पाल श्री राम कुलदीप कर्मयोगी दया शंकर मुकेश चंद्र मुकेश शर्मा संजीव संजीव कुमार राजीव दीपक राम बहादुर लालाराम रमेश कुमार दयाराम नीता कोहली सावित्री देवी क्रांति गंगवार डॉट मनीष मिश्रा आज कर्मचारी मौजूद रहे