पीलीभीत में इन दिनों पड़ रही गर्मी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेहद जरूरी काम होने पर ही दिन में लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्कूलों की छुट्टी के बाद सड़कों पर स्कूली बच्चे धूप से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। महिलाएं भी धूप से बचाव के लिए छाते व रूमाल का इस्तेमाल कर रही हैं। ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है। भीषण गर्मी में शरीर को तरो-ताजा रखने के लिए नींबू पानी, शिकंजी, गन्ने का रस आदि का सेवन बढ़ गया हैं। सोमवार को दोपहर के समय सड़कों से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा। शाम को सूरज ढलने के बाद सड़कों पर आवाजाही बढ़ी।