एक संगठन की आड़ में भूमि के पट्टे कराने के नाम पर चल रही अवैध वसूली के मामले में प्रधानों से मिली शिकायत के बाद कलीनगर एसडीएम सख्त हुए हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है। टीम से 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। अगर जांच में आरोप सही पाए तो एफआईआर भी कराई जा सकती है। एसडीएम के इस एक्शन के बाद खलबली मच गई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत राजपुर ताल्लुके महराराजपुर के प्रधान मुकेश यादव, ग्राम पंचायत सिमरा ताल्लुके महराजपुर की प्रधान सरनजीत कौर, ग्राम पंचायत मैनी गुलड़िया के प्रधान पवन दीप कौर आदि ने अलग-अलग शिकायती पत्र डीएम को भेजे थे। जिसमें बताया था कि कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरा ताल्लुके महाराजपुर, राजपुर ताल्लुके महाराजपुर और ग्राम मैनी गुलड़िया में 181 एकड़ कृषि भूमि के संबंध में न्यायालय आयुक्त बरेली मंडल में अपील विचाराधीन है।
इसके बावजूद कुछ असमाजिक तत्व जोकि सिमरा ताल्लुके महाराजलपुर के रहने वाले हैं। वह एक संगठन की आड़ में ग्रामीणों को गुमराह करके डक्त भूमि के पट्टे कराने के नाम पर अवैध धन उगाही कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में माहौल खराब होने की भी बात कही गई थी। इस शिकायत के संज्ञान में आने पर एसडीएम ने अब कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पता चला है कि पट्टे कराने के नाम पर वसूली हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ काननूी कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। इसके लिए अभी तहसीलदार कलीनगर और एसओ माधोटांडा की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है।जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे कदम उठाया जाएगा।