5 साल बाद सुपर-100 में वापसी की टीम इंडिया

भारतीय फुटबॉल टीम की टॉप-100 रैंक में वापसी हो गई है। यह टीम की चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। टीम इंडिया ने 5 साल बाद सुपर-100 में वापसी की है। इससे पहले, टीम ने 15 मार्च 2018 को 99वीं रैंक हासिल की थी।

दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की। जिसके अनुसार, सुनील छेत्री के नेतृत्व में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) में हिस्सा ले रही टीम इंडिया 100वें नंबर आ गई है। टीम के 1204.9 रैंकिंग पॉइंट्स हो गए हैं। आगे पढ़िए कैसे बढ़ी भारतीय टीम की रैंकिंग, टीम कब-कब सुपर-100 में पहुंची और FIFA रैंकिंग का इतिहास…
ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना 1843.73 अंक लेकर नंबर-1 पर काबिज है, जबकि रनरअप रहा फ्रांस 1843.54 अंक के साथ दूसरे और ब्राजील 1828.27 तीसरे नंबर पर हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम बेल्जियम को पीछे छोड़ते हुए नंबर-4 पर आ गई है। दोनों में 7 रैंकिंग पॉइंट का फासला है। इंग्लैंड के 1797.39 और बेल्जियम के 1788.55 अंक हैं।
भारतीय टीम ने लेबनान, न्यूजीलैंड और टीएंडटी को पीछे छोड़ा। ताजा रैंकिंग में टीएंडटी 101वें, लेबनान 102 और न्यूजीलैंड 103 नंबर पर है। इनके क्रमश: 1203.28, 1201.74 और 1199.04 रैंकिंग पॉइंट्स हैं।
FIFA ने फुटबॉल की पहली रैंकिंग दिसंबर-1992 में जारी की थी। तब भारतीय टीम 143वें स्थान पर रही थी।
भारतीय फुटबॉल टीम इन दिनों साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। टीम ने 5 दिन पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जिसका फायदा मिला और टीम टॉप-100 रैंकिंग में प्रवेश कर गई। चैंपियनशिप में भारतीय टीम का सामना लेबनान से होगा। यह मुकाबला शनिवार को शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा।
पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में भारतीय टीम 101वें नंबर पर थी और टीम के पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में भारतीय टीम 101वें नंबर पर थी और टीम के 1200.66 रैंकिंग पॉइंट्स थे।