आँवला आँवला भमौरा रोड पर गांव रामनगला में श्री डी पी सिंह कन्या इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और बही कॉलेज के छुट्टी के दिन होने के बावजूद भी कॉलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे और अध्यापको के साथ शिक्षक दिवस कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य खेमपाल बर्मा ने केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण जन्मदिन के रूप में मनाया बही अपने विचारो में छात्र छात्राओं को बताया कि जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को एक बर्तन का आकार देता है उसी प्रकार एक शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। एक बच्चे के जीवन में उसकी पहली गुरु मां होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, यानि जीवन की महत्वता को बताते हैं। हर साल टीचर्स के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के अध्यापकों को उपहार भेंट किये और अपने अपने विचार रखें , प्रधानाचार्य खेमपाल वर्मा , खेमपाल सिहं , शरद कुमार शर्मा , अरशद ,खान, विकेश , अझय प्रवेश , शैलेंद्र कुमार, रामअवतार , किरन वर्मा , आदि टीचर्स मौजूद रहे
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा