. टीचर – 15 फलों के नाम बताओ…, पढ़िए मजेदार चुटकुले

  1. दो बुजुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…

    जज ने पूछा – इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? 

    महिला बोली – जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं। 

    जज ने पूछा – वो कैसे? 

    महिला ने कहा – इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
    और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो ये अपने कान की मशीन निकाल देते हैं…!!!

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

2. टीचर – 15 फलों के नाम बताओ…

चिंटू – आम, सेब, पपीता…

टीचर – गुड, 12 का और बताओ…

चिंटू – एक दर्जन केला…!!!

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

3.  एक परिवार सिनेमा हॉल में शोले फिल्म देख कर घर आया… 

पति मजाकिया मूड में अपनी पत्नी से बोला- नाच बसंती नाच…

फिल्म का जोश सभी के रग-रग में दौड़ रहा था…

बच्चे बोल पड़े – मम्मी इस कुत्ते के सामने मत नाचना…!!!

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

4.  एक बार गोलू का पैर से कुचल गया…, वो डॉक्टर के पास गया। 

डॉक्टर बोला- देख भाई, 10-15 टांके लगेंगे। 
गोलू- लगा दो साहब, अब कर भी क्या कर सकते हैं…।
डॉक्टर ने टांके लगा दिए और कहा- लो भाई हो गया…, अब तुम खतरे से बाहर हो! 
गोलू- पर डॉक्टर साहब, मुझे तो अभी भी बहुत डर लग रहा है। 
डॉक्टर ने पूछा- क्यों?
गोलू बोला- क्योंकि, उस ट्रक के पीछे लिखा था ‘फिर मिलेंगे’। 
इतना सुनते ही डॉक्टर बेहोश…

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

5.  चम्पू (चिंटू से)- अरे, क्या हुआ दोस्त…, इतना उदास क्यों बैठा है?

चिंटू- तू नहीं जानता मेरे यार, मेरे पापा ने आज मुझसे बदला ले लिया…। 
चम्पू- वो कैसे?
चिंटू- पापा, बचपन में जब स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे देते थे तो मैं स्कूल से भागकर फिल्म देखने चला जाता था।
चम्पू- तो इसमें नई बात क्या है, अधिकतर सभी ऐसा ही करते हैं।
चिंटू बोला- आज मैंने उनको तीर्थयात्रा करने के लिए पैसे दिए तो वो घूमने गोवा चले गए।

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en