मैनपुरी के बेवर और नवीगंज के बीच जीटी रोड पर स्थित तरावादेव टोल प्लाजा पर शुल्क शुरू हो गया है। मंगलवार को टोल प्लाजा की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई।
कन्नौज की ओर से मैनपुरी आने वाले व जिले से कन्नौज-कानपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बेवर और नवीगंज के बीच स्थित तरावादेव टोल प्लाजा पर शुल्क शुरू हो गया है। मंगलवार को सुबह आठ बजे हवन पूजन के साथ टोल प्लाजा की शुरुआत हुई, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर्मचारी मौजूद रहे।
जीटी रोड को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया तीन साल पहले शुरू की गई थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गांव तरावा देव स्थित एक टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है। यहां से गुजरने वाले मालवाहक और चार पहिया वाहनों को टोल अदा करने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हो गई।
तरावादेव टोल प्लाजा पर सभी लेन को फास्टैग सेंसर के माध्यम से संचालित किया जाएगा। प्लाजा पर हाईवे का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में वाहनों की ओवर स्पीड व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पहले दिन सभी 10 लेन को खोला गया। जिले में फोरलेन की प्रक्रिया में भोगांव, कुरावली, बेवर में बाईपास का निर्माण कराया गया है।
ये रहेंगी टोल की दरें
कार, जीप, वैन – सिंगल 95 रुपये, रिटर्न 140 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस – सिंगल 150 रुपये, रिटर्न 230 रुपये
बस या ट्रक – सिंगल 320 रुपये, रिटर्न 480 रुपये
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन – सिंगल 350 रुपये, रिटर्न 520 रुपये
भारी मशीनरी या बहुधुरीय वाहन चार से छह धुरी – सिंगल 500 रुपये, रिटर्न 750 रुपये
बड़े आकार वाले वाहन सात धुरी से अधिक – सिंगल 610 रुपये, रिटर्न 910 रुपये
इसके साथ ही स्थानीय नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए 285 रुपये प्रति माह के मासिक पास की व्यवस्था की गई है।
सवांददाता: अर्पित शर्मा