बरेली-बरेली कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियों की वार्ता विफल,जारी रहेगा कार्य बहिष्कार

बरेली/यूपी : बरेली कॉलेज के हड़ताली कर्मियों की वार्ता विफल , 3 को जारी रहेगा कार्यबहिष्कार , तालाबन्दी भी हो सकती है ,प्राचार्य के साथ दो घण्ट बात बेनतीजा । कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के बैनर तले अस्थायी कर्मचारी लम्बे समय से आंदोलित हैं 16 दिसम्बर से कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं आज प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन ने कर्मचारी नेताओं को बात करने को बुलाया ,अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शीतकालीन अबकाश के बावजूद कर्मचारी कॉलेज पहुंचे तब पांच लोगों के शिष्टमंडल को वार्ता के लिए चीफ प्रॉक्टर प्रॉक्टर कार्यालय में बुलाया गया जहां पर प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन के साथ शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक खरे ,सचिब डॉ वी पी सिंह , डॉ राजेन्द्र सिंह , डॉ वीनम सक्सेना , डॉ ए पी सिंह ,एवम डॉ स्वदेश सिंह पहले से ही मौजूद थे ,प्राचार्य और इन शिक्षकों का यही कहना था कि हड़ताल का कोई समाधान नहीं है प्राचार्य ने कहा कि जिला प्रशाशन भी तुम्हारी नहीं सुन रहा है और प्रबन्धन पर कोई भी कार्यबाही किसी की बस की बात नहीं है हम कॉलेज हित में हड़ताल खत्म करने की कोशिश में बुलाये हैं तब कर्मचारी नेताओं ने कहा कि फिर इतने देर में कैसे जागे जब करीब 10 दिनों से हम कार्यबहिष्कार कर चुके हैं अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कॉलेज हित हम भी चाहते हैं तभी तो एक वर्ष से लगभग लंच समय में ही आंदोलन कर रहे थे ,तब तो प्राचार्य जी आप ही कर्मियों से कहते थे कि आप लोगों का वेतन तो बहुत कम है अब कॉलेज हित की बात कर रहे हैं क्या हम कर्मचारी कॉलेज हित नहीं चाह्ते लेकिन क्या प्रबन्धन की कोई जिम्मेदारी नहीं है जितेंद्र मिश्रा के यह पूछने पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ वी पी संघ बोले मैनेजमेंट की सोच तो है कॉलेज जाए भाड़ में , यह बात सार्वजनिक तौर पर क्यों नहीं कहते यह शिक्षक लोग , यदि कोई व्यक्ति प्रबन्धन का जिम्मा लेकर कॉलेज की न सोचें और भ्रस्टाचार करे तो इसका विरोध तो शिक्षक संघ को भी करना चाहिए ,लेकिन शिक्षक संघ उल्टे प्रबन्धन की पैरवी करता है ,जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वार्ता तो जरूरी होती है लेकिन कोई भी हमसे बात करने नहीं आया न जिला प्रशासन और न प्रबन्धन । कॉलेज प्रशाशन तो बेकार है खुद कहता है कि कोई पॉवर नहीं है हमारे पास ,काफी गर्मागर्मी के साथ बात हुई दो घण्टे तक बात चली लेकिन कोई हल नहीं निकला ,कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम चाहते है कि प्रबन्धन हमारी सुने आकर कॉलेज में ,अन्यथा स्वतः ही इस्तीफा दे और सभी चार्ज जिलाधिकारी जी को दे दिए जाएं ताकि कॉलेज भी सुचारू चले और सरकार के स्तर से जो मांगे हैं बो भी हल हों । सचिब हरीश मौर्य ने बताया कि अब लोग 3 तारीख को भी हड़ताल पर रहेंगे यदि जिला प्रशाशन को समाधान करेगा तो हम कर्मचारी 4 को तालाबन्दी करने का निर्णय बापस लेकर काम पर लौट सकते हैं अन्यथा 4 तारीख से हम तालाबन्दी करने को अब मजबूर हैं । प्राचार्य से वार्ता में कुलदीप कर्मयोगी ,सुनील कुमार , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , गंगा प्रसाद शामिल रहे ,कॉलेज में रमेश ,लालाराम श्री पाल ,महेंद्र पाल ,वीरेंद्र पथिक वंश गोपाल शर्मा हरेराम ,ज्ञान पाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।