पीलीभीत में शिक्षकों को बांटे गए टैबलेट

पीलीभीत में ललौरीखेड़ा ब्लाॅक में मंगलवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ब्लाॅक प्रमुख अजय सिंह गंगवार और बीएसए अमित कुमार सिंह ने शिक्षकों को टैबलेट बांटे। अब जल्द ही स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी।ललौरीखेड़ा ब्लाॅक क्षेत्र के शिक्षकों के लिए 215 टैबलेट आए हैं। जिसमें मंगलवार को 80 का वितरण कर दिया गया। शेष टैबलेट शिक्षकों के पास भेज दिए जाएंगे। बीएसए ने टैबलेट की उपयोगिता के बारे में बताया कि छात्र उपस्थिति, डाटा कलेक्शन विभिन्न प्रकार के विभागीय एप का संचालन अब इसी के माध्यम से किया जाएगा।

इस दौरान बीईओ राजेश कुमार, संचालक केके सिंह, सौरभ किशोर सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग, दीपकमल, सत्यदेव, अवंती गंगवार आदि मौजूद रहे

पूरनपुर ब्लॉक के शिक्षकों के लिए पहुंचे 503 टैबलेट

पूरनपुर में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब रजिस्टर की जगह ऑनलाइन टैबलेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। स्कूलों में बांटने के लिए 503 टैबलेट यहां आ गए हैं।

क्षेत्र में 397 परिषदीय स्कूलों में 255 प्राइमरी, 73 उच्च प्राथमिक और 69 कंपोजिट स्कूल हैं। परिषदीय स्कूलों में अब तक शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर पर अंकित होती थी। मगर अब ऑनलाइन टैबलेट पर उपस्थिति दर्ज करने के आदेश हैं। इसके तहत स्कूलों को बांटने को 503 टैबलेट पूरनपुर पहुंच गए हैं। टैबलेट को बीआरसी कार्यालय परिसर में रखवाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही टैबलेट को स्कूलों में भिजवाकर शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति भरवाई जाएगी।