अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान से हटा स्वामी प्रसाद मौर्य का प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव की चौथे चरण की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। इनमें कन्नौज से स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी राम बख्श सिंह भी शामिल हैं। यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोकसभा सीटों और ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच में 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे। 29 अप्रैल को नाम वापसी के दिन चौथे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से आठ प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लिए। लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया। पहले दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर और मछलीशहर में एक-एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा। छठे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.42 करोड़ पुरुष और 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं, पांचवें चरण में अब तक 25 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।