मैनपुरी में घर के बाहर खड़ी एसयूवी कार में लगा दी आग, विरोध किया तो चला दी गोली

मैनपुरी की आवास विकास काॅलोनी में कुछ दिन पहले हुए झगड़े के बाद आरोपी ने पीड़ित को देख लेने की धमकी दी। 18 जुलाई की रात पीड़ित के घर के बाहर खड़ी एसयूवी में आग लगा दी। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायर कर दिया। कोतवाली में आरोपी व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आवास विकास कालोनी निवासी अक्षय यादव 12 जुलाई की रात घर पर ही था, तभी काॅलोनी निवासी अभिषेक चौहान उर्फ गोल्डी स्कूटी से आया। उसके हाथ में तमंचा था। अक्षय ने कहा कि इतनी रात को यहां क्यों खड़े हो। इसी बात पर अभिषेक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। तमंचे से दो फायर किए। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां लोग एकत्र हो गए। पुलिस के आने से पहले आरोपी देख लेने की धमकी देकर भाग गया था।

कार में लगा दी आग
इसके बाद 18 जुलाई रात देर रात अभिषेक उर्फ गोल्डी दो अन्य साथियों के साथ अक्षय के घर के बाहर पहुंचा। वहां खड़ी अक्षय की एसयूवी कार में आग लगा दी। वाहन से लपटें निकलती देख काॅलोनी के कुछ लोग आ गए। अक्षय ने काॅलोनी के लोगों के साथ आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उस पर तमंचे से फायर कर दिया। हमले में अक्षय बाल-बाल बच गया। लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया।