फर्रुखाबाद कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए चल रहा सर्विलेंस अभियान आशा कार्यकर्ता घर-घर खोज रहे नियमित टीकाकरण से छोटे बच्चे

फर्रुखाबाद 27 जनवरी 2022 कोरोना संक्रमण के बीच जिले में 29 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं टीकाकरण की पहली खुराक प्राप्त न करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को चिन्हित किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर रहीं हैं । यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभी भी बहुत से लोगों ने कोविड से बचाव के लिए लगने बाले टीके की पहली खुराक नहीं ली है| इसके लिए प्रशासन ने अपने कई विभागों को लगा रखा है ऐसे लोगों को अभियान के दौरान चिन्निहित कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान जो लोग टीकाकरण से छूटे मिल रहे हैं उनको साथ ही टीका भी लगाया जा रहा है |कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हुई और इस उम्मीद में की कोरोना चला गया लोग लापरवाह हो गए ।जिससें जाता हुआ कोरोना फिर लौट आया। कोरोना नियमों का पालन न करना, मास्क न लगाना, बेवजह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूमना और टीकाकरण न कराकर कोरोना से बचें रहेंगे तो यह सोच सही नहीं हैं।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन चले अभियान में अभी तक 63,061 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें 1427 गर्भवती महिलाओं ने, 60 वर्ष से ऊपर 1979 लोगों ने कोविड से सुरक्षा का टीका नहीं लगवाया तो वहीँ 0से 2 वर्ष के 3977 बच्चे ऐसे मिले जो नियमित टीकाकरण के दौरान छूट गए |
रणविजय ने बताया कि अभियान के दौरान 24 और 25 जनवरी को 698 कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति मिले | जिनमें 385 लोग बुखार, 297 लोग सर्दी जुखाम और खाँसी से और 17 लोग ऐसे मिले जिनको साँस लेने में तकलीफ हो रही है | इस दौरान 412 लोगों को मेडिकल किट भी दी गई |