बरेली-डीएम द्वारा तहसील बहेड़ी का औचक निरीक्षण

बरेली/यूपी-:-डीएम नीतीश कुमार ने बहेड़ी तहसील के औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण करते हुए दस्तावेजो को चेक किया और उन्होंने कहा कि दस्तावेजो ठीक तरह व सुरक्षित रखे इस दौरान एसडीएम कार्यालय के विभिन्न पटलों कंप्यूटर रूप,रिकॉर्ड रूम का निरक्षण किया जहां उन्हें सब ठीक मिला व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करे ताकि लोगो को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आदि निर्धारित समय से करे। ताकि लोगो को आवश्यक परेशानी न हो। मृतकों के विरासत का डाटा चेक किया इस दौरान उन्हें ज्यादा लंबित मामले मिले जिसे देख नाराजगी जताई और उन्होंने कहा कि विरासत अभियान के तहत लेखपालों को गाँवो में भेजकर मृतक खातेदारों के वारिसानो के परिजनों का नाम खतौनी में अंकित कराए तथा उन्हें निशुल्क समय से कराए। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। और कहा कि शत्रु संपत्ति गाँव सिगौथी में 70 हेकड जमीन है उसे कब्जे में लिया जाएगा इस दौरान एसडीएम राजेश चंद्र,कोतवाल पंकज पंत आदि स्टाफ मौजूद रहे।