दिनांक 10.10.21 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी त्यौहारों (रामनवमी, विजयदशमी, बारावफात) आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं विशेष सतर्कता बरतने हेतु पुलिस अधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने निम्नलिखित प्रमुख निर्देश दिये-
1-आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए तथा शांति समितियों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक स्तर पर बैठक कर ली जाए।
2-समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों द्वारा स्थानीय धर्मगुरुओं/ग्रंथियों की सूची बनाकर उनके वार्ता की जाए।
3-वीट प्रणाली को सुदृण करते हुए प्रमुख मार्गों/स्थानों पर प्रभावी पुलिस पैट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।
4-महत्वपूर्ण सूचनाओं को एकत्रित करने हुए अभिसूचना तंत्र को सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
5-सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दंगा निरोधी उपकरणों के साथ लगाई जाये।
6-पूर्व से ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
7-कोविड-19 के दृष्टिगत समय-समय पर भारत सरकार/उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा