थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव सुल्तानपुर में करीब 4बजे के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ गंगा नहाने गया और शाम 8 बजे के बाद मिली लाश सुल्तानपुर से सुनील कुमार का पुत्र योगेश उमर लगभग 15 वर्ष अपने रिश्तेदारों मदन पुत्र रामभरोसे उम्र करीब 28 वर्ष ग्राम खिरिया थाना अलापुर के साथ गंगा नहाते समय गंगा में डूब गया परिवार के लोगों ने सूचना पुलिस चौकी गंगा घाट कादरगंज को दी आनन फानन में दरोगा जी बीरी सिंह अपने साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों कोअवगत कराया मौके पर पहुंचे तहसीलदार लेखपाल और इंस्पेक्टर सिकंदरपुर वैश्य बृजपाल आदि ने मौके पर पहुंच कर परिवार को संतुवना दी परिवार को हिम्मत बढ़ाई बॉडी लगभग 9और 9.30बजे रातको ढूढने में सफलता हासिल की इसके बाद इस घटना को सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने ने इंकार कर दिया और बॉडी अपने घर अंतिम संस्कार के लिए ले गए