देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रह है। हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। ऐसे में सिंगर सुखविंदर सिंह रामभक्तों लिए एक अनमोल भेंट लेकर आए हैं। उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के शुभ मौके पर श्री हनुमान चालीसा का वीडियो रिलीज किया है, जो एक एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो में लाइव एक्शन और एनिमेशन का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है। साथ ही वीडियो में एनिमेशन के जरिए रामायण की कुछ खूबसूरत झलकियां भी दिखाई गई हैं।
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सुखविंदर सिंह ने इस म्यूजिक वीडियो को प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जाकर लॉन्च किया है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जाकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और इसके साथ ही इस वीडियो को उनके भक्तों के लिए जारी किया। जहां इस म्यूजिक वीडियो को सुखविंदर ने गाया और कंपोज किया है, वहीं टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने इसका निर्माण किया है।
सुखविंदर सिंह ने अपनी इस पेशकश को लेकर कहा, “टाइम ऑडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन और एनिमेशन आधारित संगीत वीडियो तैयार करके गाने को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है। मैं चाहूंगा कि श्री हनुमानजी का हर भक्त मेरे साथ यह गीत गाए।” टाइम ऑडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर विरल शाह ने कहा, “श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है और सुखविंदर की आवाज से मंत्र जादुई हो जाता है।”
म्यूजिक वीडियो की डिजाइनिंग चिराग चंद्रकांत भुव और शंभू जे सिंह द्वारा की गई है, जबकि राजीव खंडेवाल ने डायरेक्ट किया है। कोरियोग्राफी लॉलीपॉप ने की है, डीओपी संतोष दामोदर डेटके हैं। भाविन सी भुव इसके संपादक हैं। वहीं, वीएफएक्स राज वीएफएक्स (पी) लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया है। गीत को विश्व स्तर पर टाइम ऑडियो द्वारा जारी और वितरित किया जाएगा। सिंगर सुखविंदर सिंह ने फिल्मों में कई कामयाब और यादगार गानों को अपनी आवाज दी है।