पीलीभीत में गन्ना विभाग पर किसानों का शोषण करने का आरोप

पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की पंचायत जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद में हुई। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके बाद गन्ना विभाग द्वारा किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

भजनलाल क्रोधी ने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी की शह पर गन्ना विभाग किसानों का शोषण कर रहा है। जिन किसानों की एक-एक पर्ची लगी है, वह भी नहीं मिली है। इसको लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी का घेराव करने का एलान किया गया।

तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा कि सरकार भी गन्ना किसानों के साथ धोखा कर रही है, क्योंकि सरकार ने किसानों को गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के नाम पर लॉलीपॉप दिया है। जो मूल्य तय किया गया है वह लागत से कहीं कम है।

इसके अलावा पंचायत में कई अन्य समस्याओं को भी रखा गया। यही नहीं पंचायत के बाद नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया। पंचायत में डोरीलाल पाल, तारा सिंह फौजी,प्रसाद भोजवाल , सतीश गंगवार, पूरनलाल मौर्य, बेनीराम मौर्य, वीरेंद्र गिरी, शंकर लाल शर्मा, रामप्रसाद, नरेश प्रसाद, खड़क सेन, मदनलाल मौर्य सहित काफी लोग मौजूद रहे।