पीलीभीत में ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कहकर निकले छात्र की मोत

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव सिमरिया ताराचंद निवासी शिक्षक सत्यपाल गंगवार ने बताया कि उनका पुत्र आशीष गंगवार बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। वह नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में किराये के मकान में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ रहता था। 27 दिसंबर की शाम वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने पर भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने उसी दिन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

परिजन 28 दिसंबर को भी पूरे दिन आशीष को ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के ही गांव कासिमपुर के सामने रेलवे लाइन के किनारे एक शव पड़ा देखा। सत्यपाल ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र आशीष के रूप में की और पुलिस को सूचना दी। छात्र के माथे पर चोटों के कुछ निशान थे। पुलिस के अनुसार शव एक या दो दिन पुराना है। कोतवाली के अपराध निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। आशीष की मौत के बाद पिता सत्यपाल, मां जामवती, भाई अमन कुमार और बहन का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है।

Leave a Comment