मैनपुरी के भोगांव जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में गतिमान उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेनर कमल पाण्डेय द्वारा स्ट्रेक्चर ऑफ सेंटेंस पर चर्चा की

तीन दिवसीय अंग्रेजी भाषा उपचारात्मक प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर कमल पाण्डेय द्वारा स्ट्रेक्चर ऑफ सेंटेंस पर चर्चा की।उन्होंने बताया गया कि हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए बच्चों को स्ट्रक्चर ऑफ सेंटेंस का सीखना अत्यंत आवश्यक है ताकि वह अंग्रेजी भाषा के कर्ता, क्रिया, कर्म आदि की पहचान कर सकें।

द्वितीय सत्र में मास्टर ट्रेनर प्रीति रावत द्वारा अंग्रेजी व्याकरण के एक प्रमुख टॉपिक प्रीपोजिशन पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी। तृतीय सत्र में ए आर पी श्याम सिंह द्वारा अंग्रेजी भाषा मे गद्य और पद्य की उचित और सरल विधि से पठन की विधियों पर चर्चा की गयी। चतुर्थ और अंतिम सत्र में ए आर पी अशोक पाल द्वारा बताया गया कि उच्च प्राथमिक कक्षाओं के कमजोर बच्चों के लिए अंग्रेजी भाषा का उपचारात्मक शिक्षण अति आवश्यक है।इस अवसर पर नोडल प्रवक्ता वसुधा चौहान,स्वेतांक शर्मा,मास्टर ट्रेनर कमल पांडेय, प्रीती रावत, श्याम सिंह,अशोक पाल,सहित प्रतिभागी राघवेंद्र प्रताप सिंह,देवेंद्र सिंह, मोहम्मद नईम, शकुन चौहान, ललित कुमार, प्रियंका यादव, अवध कुमार पाण्डेय, देवेश अवस्थी, अनामिका मिश्रा, समीर दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।