कानपुर में चल रहे अवैध अस्पताल क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी कठोर कार्यबाही-मृत्युंजय पाठक

(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 फरवरी 2025 अखंड भारत सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने कानपुर में प्रेस वार्ता कर बताया की उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हो रहे निरंतर प्रयासों से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरे उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन बेहतर होती जा रही हैं और स्वस्थ उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है जो कि पूरे भारत में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य व्यवस्था में नंबर वन बनने के कगार पर है परंतु कानपुर में कई क्षेत्रों में जिसमें रामादेवी, जरीब चौकी, चमनगंज, पी रोड,मंधाना कल्याणपुर में अवैध अस्पताल एवं क्लिनिक ब  झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद बढ़ती जा रही है जिसमें मरीज की बीमारियों में सुधार होने की वजह उनकी बीमारी बढ़ती जा रही है और अवैध वसूली कर अस्पताल क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टर उनकी आर्थिक स्थिति को भी खराब करते जा रहे हैं और दिन पर दिन मरीज अपनी जान भी गवा बैठते हैं इसको ध्यान में रखते हुए आज अखंड भारत सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को अवैध अस्पताल क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जो की सूची जल्द ही उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री कानपुर जिला अधिकारी कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूची प्रेषित की जाएगी तथा उनके द्वारा अस्पतालों क्लिनिको और झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं व्यवस्थित हो सके और स्वस्थ उत्तर प्रदेश के साथ-साथ स्वस्थ कानपुर भी बन सके।