पीलीभीत में पुरानी रंजिश में चले पथराव

कोतवाली के गांव जोगीठेर निवासी सोमपाल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को देर शाम उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज की। विरोध करने पर इन लोगों ने उनके दरवाजे पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई।

घर के लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। इस बीच मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पथराव करने वाले लोग भाग गए थे। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि सोमपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

रिपोर्ट में गांव के शुभम, जतिन और शनि को नामजद किया गया है। आरोपी पक्ष के अरुण कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है, कि वह अपनी पत्नी को विद्यालय पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें घेर कर गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच काफी लोग आता देख दूसरे पक्ष के लोग भाग गए।

उसके बाद शाम को दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया, जिसमें दोनों ओर से पथराव हुआ। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि अरुण कुमार द्वारा दी गई तहरीर में लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।