पीलीभीत के मोहल्ला बेनी चौधरी में तेज रफ्तार में आ रहे वाहन से महिला को टक्कर लगने से हुए झगड़े के बाद शिकायत करने पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। बीस मिनट तक मारपीट और पथराव हुआ। दोनों पक्षों की पांच महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़कर हालात पर काबू पाया। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस और पीएसी तैनात है।
शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी के रहने वाले रामबाबू ने बताया कि दोपहर करीब पौने तीन बजे उनकी पत्नी रिमझिम सड़क पर खड़ी थीं। इसी दौरान मोहल्ले के ही अकरम का ड्राइवर शाद तेज गति में अपनी टाटा मैक्स ले कर आ रहा था। गाड़ी से रिमझिम के टक्कर लग गई। उसने एतराज जताया तो चालक शाद ने गाली-गलौज कर दी।
आसपास के लोगों के साथ रामबाबू इसकी शिकायत करने अकरम के घर पर गए तो वहां बात बढ़ गई। मौके पर ही मारपीट होने लगी। एक पक्ष ने छत से पथराव शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव हुआ। कई लोग घायल हो गए। इसमें रामबाबू की पत्नी रिमझिम, पुत्री अंशिका, भाई बाबू उर्फ गंठा को खुली चोट आई। इस दौरान रामबाबू के घर के बाहर खड़ी उनकी रिश्तेदार की कार के शीशे भी टूट गए।वहीं अकरम के भाई युसूफ ने बताया कि वाहन निकालने के दौरान ड्राइवर शाद ने महिला से किनारे हो जाने के लिए कहा था। इस पर वह भड़क गईं। इसके बाद ड्राइवर वाहन लेकर घर आ गया। दूसरे पक्ष के कई लोग एकत्र होकर उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर घर में घुस आए और तोड़फोड़ की। मारपीट में उनके पक्ष की सिमरन, मोहम्मद युनूस, अदनुमा और फरमान चुटैल हो गईं। देर शाम तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
दोनों पक्षों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। – अंशू जैन, सीओ सिटी