पीलीभीत के सड़क किनारे कब्जा कर व्यापार कर रहे लोगों पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। शिकायतों के बाद सोमवार को नगर पंचायत ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। टीम ने टाइगर तिराहा पर कब्जे हटवाते हुए दुकानदारों को अतिक्रमण खुद हटाने को कहा। अचानक चले अभियान से लोगों में खलबली मची रही।
शहर में अतिक्रमण को लेकर शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसी बीच नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में अतिक्रमण होने की डीएम से शिकायत हुई थी। इसमें कहा गया था कि टाइगर तिराहा के पास कुछ लोगोंं ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर सोमवार को नगर पंचायत के प्रभारी ईओ विजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ एकाएक अभियान को शुरु कर दिया।
टीम ने तिराहे के पास अवैध रूप से काबिज लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया। जेसीबी से सभी के अवैध कब्जों को हटा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरु कर दिया। टीम ने तिराहा से आसपास के सभी अवैध कब्जेदारों को वहां से हटा दिया। सभी लोगों को दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
तिराहे के पास में ही चल रही मीट की दुकानें
टाइगर तिराहे के पास में ही कुछ लोगों ने मीट की दुकानें खोल ली हैं। इसको लेकर भी डीएम से शिकायत हुई थी। इस पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। सोमवार को शुरु हुए अभियान को लेकर लोगों में खलबली मची रही। इस दौरान टीम ने वहां पर कबाड़ की दुकान पर ही कार्रवाई की। इसके अलावा अन्य अवैध कब्जे को लेकर कुछ नहीं हो सका।