पीलीभीत में खेलो इंडिया के तहत उपलब्ध कराए जाएं खेल उपकरण

पीलीभीत में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध सलाहकार समिति की बैठक में प्राचार्य ने चहारदीवारी ऊंची कराने और खेलो इंडिया के तहत खेल सामग्री व उपकरण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। सीडीओ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा।

गांधी सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य ने बताया कि बालक हाॅस्टल के पीछे लगभग 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण होना है। विद्यालय परिसर की आंतरिक सड़कें बेहद खराब हैं। शैक्षणिक भवन में लगे पांच किलोवाट के सौर ऊर्जा उपकरण की बैटरी खराब हो गई हैं। विद्यालय मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाने का भी प्रस्ताव रखा।

इस पर सीडीओ ने एसडीएम बीसलपुर को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से संपर्क कर रोड ठीक कराएं। अन्य व्यवस्थाएं भी शीघ्र करा दी जाएंगी। बैठक में सीएमओ डाॅ. आलोक कुमार व एसडीएम बीसलपुर सचिन राजपूत के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक मौजूद रहे।