मिशन कायाकल्प के तहत 02 अक्टूबर से जनपद में संचालित किया जायेगा विशेष अभियान-जिलाधिकारी।




पीलीभीत 362 विद्यालयों (216 प्राथमिक व 146 उच्च प्राथमिक) में एक साथ गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रारम्भ होगा टाइल्स लगाकर सौन्र्दीयकरण का कार्य-जिलाधिकारी।
पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बेसिक विभाग द्वारा संचालित मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पंचायतवार उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर विद्यालयों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पंचायतवार विद्यालयों का चयन कर कायाकल्प योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत 02 अक्टूबर से जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर एक साथ जनपद में 362 विद्यालयों (216 प्राथमिक व 146 उच्च प्राथमिक विद्यालयों) में टाइल्स लगाकर सौन्र्दीयकरण का कार्य का प्रारंभ किया जाएगा। आयोजित बैठक में उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 02 अक्टूबर से पूर्व समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करा ली जाए तथा टाइल्स की उपलब्धता उपरोक्त सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने जिला राज पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन टाइल्स की उपलब्धता के संबंध में सूचना उपलब्ध कराई जाए और सुनिश्चित किया जाए की समस्त तैयारियों ससमय पुर्ण कर लिया जाये।उपरोक्त के क्रम में जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विवरण विकासखण्ड वार निम्नवत् हैः- विकासखण्ड अमरिया में कुल 74 (38 प्राथमिक व 36 उच्च प्राथमिक विद्यालय), विकासखण्ड बरखेडा में 12 (05 प्राथमिक व 07 उच्च प्राथमिक विद्यालय), विकासखण्ड बिलसण्डा में 57 (39 प्राथमिक व 18 उच्च प्राथमिक विद्यालय), विकासखण्ड बीसलपुर में 25 (16 प्राथमिक व 09 उच्च प्राथमिक विद्यायल), विकासखण्ड ललौरीखेड़ा में कुल 35 (23 प्राथमिक व 12 उच्च प्राथमिक विद्यालय), विकासखण्ड मरौरी में कुल 47 (28 प्राथमिक व 19 उच्च प्राथमिक विद्यालय) व विकासखण्ड पूरनपुर में कुल 112 (67 प्राथमिक व 45 उच्च प्राथमिक विद्यालय) हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 362 (216 प्राथमिक व 146 उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर एक साथ टाइल्स लगाकर सौन्र्दीयकरण कार्य का प्रारंभ किया जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।