शाहगंज (जौनपुर): शाहगंज विधान सभा अंतर्गत समाजवादी व्यापार सभा की कमेटी की एवं क्षेत्रीय व्यापारियों को महत्वपूर्ण बैठक बारादरी रोड, एराकियाना स्थित ग्रैंड लॉन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेशव्यापी कार्यक्रम विधान सभा स्तर तक चलाई जा रही है, इसी क्रम में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के शाहगंज विधान सभा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अतिथि के रूप में व्यापारी नेता व पूर्व सदस्य राज्य परिवहन सलाहकार समिति, अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा, मुख्य वक्ता व सपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष संजीव साहू, संचालन शाहगंज के विधान सभा अध्यक्ष लालचंद यादव एवं धन्यवाद प्रकाश जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र साहू (शेखर) थे।
कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया और पदाधिकारियों को दुकानों पर लगाने के लिए समाजवादी व्यापार सभा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि जैसे किसान की कोई जात नहीं होती उसी तरह व्यापारियों की जात नहीं होती..जो व्यापार करता है वह व्यापारी है और व्यापारी समाज के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी समाजवादी पार्टी देती है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भीड़ और टीम में अन्तर होता है, टीम का नेतृत्व, अनुशासन, लक्ष्य होता है और समाजवादी व्यापार सभा के लोग प्रमुख बाजारों में जाकर टीम बनाकर व्यापारियों के बीच जाने का काम कर रहे हैं।
अतिथि के रूप में व्यापारी नेता अजय साहू ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना किसी भेदभाव, जाति और धर्म के आधार पर समाज के वर्ग के लिए कार्य किया है।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू ने कहा कि जनपद जौनपुर में समाजवादी व्यापार सभा सभी नौवों विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक कराने के बाद लगभग 2000 हजार व्यापारियों का जिला व्यापारी सम्मेलन कराएगी।
संचालन कर रहे शाहगंज विधान सभा अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि विधान सभा के समस्त बाजारों में समाजवादी व्यापार सभा इकाई अध्यक्ष बनाएगी और सदस्यता अभियान चलाएगी।
जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र साहू के कहा कि व्यापारी समाज भाजपा से ऊब चुकी है और वे माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।
बैठक में मुख्य रूप से मनीष अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, मुराद अली बंटी, वाराणसी महानगर महासचिव रवि जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, कमलेश सेठ,पंकज गुप्ता, अशोक सोनी, अरशद वारसी,लाल चन्द विश्वकर्मा, मसूद हसन, कालिका प्रसाद, मदन लाल, चिंतामणि यादव, घनश्याम दास, अमर नाथ, नन्द किशोर यादव, राजेश अग्रहरि, मुन्ना लाल, जैनब अब्बास, विनोद यादव, शीतला प्रसाद, आदित्य यादव, योगेश यादव, तेज बहादुर यादव, आकाश कुमार, अतुल एवं अशोक कुमार आदि शामिल थे।